Article

राहुल-प्रियंका में कोई मतभेद नहीं- राबर्ट वाड्रा

 09 May 2024

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी में कोई मतभेद नहीं है! उन्होंने सैम पित्रोदा की कथित रंगभेद से जुड़ी टिप्पणियों को बकवास कहा है,। उन्होंने कहा कि इतना पढ़ा-लिखा आदमी ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकता है जबकि वे राजीव गांधी के बहुत क़रीबी रहे हैं। वाड्रा ने कहा कि वे पित्रोदा की टिप्पणियों से सहमत नहीं है। 



अमेठी से चुनाव न लड़े जाने पर क्या बोले


रॉबर्ट वाड्रा कई बार अमेठी से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस हाई कमान ने उनकी जगह किशोरी लाल शर्मा को अमेठी का प्रत्याशी बनाया है। इसपर वाड्रा ने कहा “मैं बहुत खुश हूं कि किशोरी लाल शर्मा अमेठी और राहुल गाँधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं।”, उन्होंने चुनाव लड़े जाने पर कहा कि वे कई लोगो से मिले है, जिन्होंने उनसे सक्रीय राजनीति में आने के लिए बोला है।


वाड्रा ने कहा कि मैं किसी को ज़वाब देने के लिए राजनीति में नहीं आना चाहता। बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वे अमेठी, रायबरेली और मुरादाबाद की रैली करते रहेंगे, क्योंकि उन्हें लोगों का आशीर्वाद मिलने से बहुत ख़ुशी मिलती है।


वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति के आरोपों पर कहा, “मैं बहुत लोगों से मिला हूं, जिनमें बराक ओबामा और नेल्सन मंडेला भी शामिल हैं, भाजपा का बस चले तो उनपर भी आरोप लगा दें। आपके बारें में (स्मृति ईरानी) भी हमारे पास बहुत जानकारियाँ होती हैं। लेकिन हमने कभी सार्वजनिक नहीं की, क्योंकि मैं कभी महिलाओं के बारे में नहीं बोलता। कई बार स्मृति ईरानी से बोला है कि अगर उनके पास अडानी को लेकर वाड्रा के ख़िलाफ़ कोई सबूत है तो साबित करे, लेकिन स्मृर्ति ईरानी ने आज तक कोई ज़वाब नहीं दिया।”



क्या राहुल-प्रियंका के बीच कोई ग़लतफहमी है


रॉबर्ट वाड्रा ने इस बात से साफ़ इनकार कर दिया है कि राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के बीच कोई ग़लतफहमी है। उन्होंने आज तक दोनों के बीच में किसी भी तरह का कोई मुद्दा नहीं देखा है। अगर उनके बीच तर्कों को लेकर किसी तरह का मतभेद है तो वो स्वस्थ मतभेद रहा है। उन्होंने कहा, कोई भी हमारे बीच की समझ को नहीं बदल सकता है। कांग्रेस का एक ही उद्देश्य है और वो है पूरे देश के लिए मिलकर काम करना।



कंगना के बारे में वाड्रा ने क्या कहा


वाड्रा ने कंगना पर चुटकी लेते हुए बोला कि राजनीति करने वालों को यह ही नहीं पता कि देश का पहला प्रधानमंत्री कौन था। उन्होंने कंगना को सीखने और अध्ययन करने के बाद सार्वजनिक जीवन में कुछ बोलने और निर्णय लेने की सलाह दी है।